दिल्‍ली में जुटेंगे भाजपा दिग्‍गज, विधानसभा चुनावों की बनेगी रणनीति, नड्डा पर भी फैसला संभव…

भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को देश की राजधानी दिल्‍ली में आयोजित की जाएगी।

इस साल कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी की यह बैठक काफी महत्‍वपूर्ण है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल इसी महीने खत्‍म हो रहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि जेपी नड्डा को इस पद पर एक साल का विस्‍तार देने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

इसके अलावा संगठन से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार की मंजूरी दी जा सकती है।

पार्टी के प्रमुख संगठनात्मक निकाय की बैठक में विभिन्न राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा।

बैठक में जी-20 की भारत की अध्यक्षता को लेकर सरकार की ओर से तैयार देशव्यापी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श की संभावना है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा का तीन वर्ष का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है।

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल का विस्‍तार दिया जा सकता है।

9 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव
9 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का महत्‍व काफी बढ़ जाता है।

उम्‍मीद जताई जा रही है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व इस बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर रोडमैप का खाका तैयार करेगा।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन का महत्‍व काफी बड़ा होने वाला है। इसके साथ ही पार्टी नेतृत्‍व संगठनात्‍मक मुद्दों पर भी विचार विमर्श कर सकता है।

Related posts

Leave a Comment