रियाद में कई दिनों से हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड, स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान…

सऊदी अरब की राजधानी में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रियाद समेत कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई है। सरकार ने मंगलवार को बारिश और उसके तेज ठंड की वजह से सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। शनिवार को कुछ मिनट के लिए सूरज निकला था लेकिन, उसके बाद से बादल ही छाएं हैं और रुक-रुक बारिश हो रही है।

कई लोगों ने बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम की भी शिकायत की है। एक शख्स ने कहा कि जाम की वजह से घर पहुंचने में जहां पहले 15 से 25 मिनट लगते थे वहीं दो-दो घंटे लग रहे हैं। हालांकि, अब सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर लोगों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर भी कई लोग स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे।

एक यूजर्स ने कहा कि रियाद में पूरे सप्ताह से बारिश हो रही है जिसकी वजह से छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना कठिन होता जा रहा है भले ही स्कूलों में परीक्षा चल रही है। यूजर ने सभी माता-पिता से अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखने की अपील की। पिछले हफ्ते सऊदी अरब के मक्का में भी भारी बारिश हुई थी। हालत ये हो गई थी कि शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।

Related posts

Leave a Comment