मुख्यमंत्री से आईएमए रायपुर सहित पांच संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर, नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़, फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज रायपुर, एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री ने इन संगठनों की मांगों पर आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल जैन, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. गौरव सिंह परिहार सहित डॉ.रीना राजपूत, हीरा शंकर साहू और अजय राजपूत भी शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment