त्वचा पर चाहिए मोतियों-सा निखार, ऐसे तैयार करें फेस मास्क…

मणिमाला (संपादिका – भारत):

साल का पहला त्योहार लोहड़ी आने वाला है। इस खास त्योहार के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। जहां एक से बढ़कर एक कपड़े खरीदे जात हैं वहीं स्किन का भी अच्छे से ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कुछ महिलाएं स्किन देखभाल के लिए पार्लर जा रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी हैं जो घर में रहकर ही स्किन का अच्छा ख्याल रख लेती हैं। घर पर निखरी त्वचा चाहती हैं तो दालचीनी का इस्तेमाल करें। यहां देखिए यूज करने के तरीके। 

साल का पहला त्योहार लोहड़ी आने वाला है। इस खास त्योहार के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। जहां एक से बढ़कर एक कपड़े खरीदे जात हैं वहीं स्किन का भी अच्छे से ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कुछ महिलाएं स्किन देखभाल के लिए पार्लर जा रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी हैं जो घर में रहकर ही स्किन का अच्छा ख्याल रख लेती हैं। घर पर निखरी त्वचा चाहती हैं तो दालचीनी का इस्तेमाल करें। यहां देखिए यूज करने के तरीके। 

मुहांसे के लिए मास्क में मिलाएं शहद

दालचीनी में एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो इसे मुंहासों से फ्री त्वचा के लिए बेहतरीन है। इस मास्क को बनाने के लिए 3: 1 के अनुपात में दालचीनी पाउडर के साथ शहद मिलाएं। पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं, और इसे रात भर छोड़ दें। सुबह इसे धो लें।

Related posts

Leave a Comment