पश्चिम बंगाल; दरवाजे खुले थे….लुटेरे आए और बंदूक की नोक पर लूट ली कुरियर कंपनी से कैश…

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर कुरियर कंपनी से कैश लूट लिए।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट की यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के रामबगान इलाके में हुई है।

लुटेरों ने इस घटना को रात के तकरीबन 9 बजे अंजाम दिया और आराम से चलते बने।

ऐसे में स्‍थानीय पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठने लगे हैं। लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कुरियर कंपनी के प्रभारी अमित खड़गा छेत्री ने बताया कि नकाब पहने अपराधियों का ग्रुप आया और बंदूक की नोक पर कैश लूटकर चलते बने। न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कुरियर कंपनी का दरवाजा खुला हुआ था। उस वक्‍त कुरियर कंपनी में कैश का कलेक्‍शन भी था।

कंपनी के प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने देर शम साढ़े आठ से नौ बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया। उन्‍होंने बताया कि लुटेरों का पता था कि पैसे कहां रखे हैं।

कुरियर कंपनी के प्रभारी की मानें तो तीन की संख्‍या में नकाबपोश लुटेरे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नकाबपोश लुटेरों ने कुरियर कंपनी के एक स्‍टाफ को पकड़ लिया था। बाकी के बचे 2 लुटेरों ने काउंटर से कैश निकाला और फिर फरार हो गए।

लुटेरों के जाते ही कुरियर कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो लुटेरों की करतूत सामने आ गई।

हालांकि, नकाब पहने होने के कारण लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है। लूट की इस घटना से स्‍थानीय व्‍यापारी भी सहमे हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment