पतंजलि नित्य योग क्लास विरार द्वारा व्रजेश्वरी में योग शिविर का आयोजन………………..

पतंजलि नित्य योग क्लास विरार द्वारा व्रजेश्वरी में योग शिविर का आयोजन

विरार मुम्बई : व्रजेश्वरी मंदिर और साईं बाबा मंदिर के मुख्य प्रागण में पतंजलि नित्य योग क्लास विरार वेस्ट की ओर से निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया आज दो मंदिरों में योग शिविर सम्पन्न हुआ इसमें रोग अनुसार योग कराया गया एवं आयुर्वेद दवाई की जानकारी दी गई।

बच्चों ने भी कठिन आसन किये शिविर में भजन गायक भावेश खंडेलवाल स्मिता मोदी जागृति ने सुंदर भजन की प्रस्तुति दी योग शिविर होने के बाद सबको सात्विक नाश्ता चाय व दोपहर भोजन कराया गया और 2 बजे गणेश पुरी में नित्यानंद स्वामी आश्रम में दर्शन किए नव ग्रह व गरम कुंड में स्नान करने का लाभ लिया, भिमेशवर के भी दर्शन करने का लाभ लिया आयोजक सुशील व्यास ने शिविर में आये सभी दर्शर्निथि को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment