पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान, किसानों के बगीचे में लगे लाखों की पपीते, चीकू और संतरे की फसल हो गई खराब…

पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान, किसानों के बगीचे में लगे लाखों की पपीते, चीकू और संतरे की फसल हो गई खराब…

महासमुन्द। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाराजगी जताए जाने के बाद भी महासमुंद जिले के किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पलारी जलाने की वजह से दो किसानों के बगीचे में आग लग गई, और उनके लाखों की फसल व सिंचाई के उपकरण जलकर खाक हो गए. किसान अब पुलिस व राजस्व से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

महासमुंद मुख्यालय से महज 10 किमी पर ग्राम झालखम्हरिया में किसी किसान ने पराली में आग लगा दी. आग धीरे-धीरे झालखम्हरिया के किसान सौरभ शर्मा के सात एकड़ फार्म हाउस तक पहुंच गई, जिससे किसान का सात एकड़ में लगे पपीता की पूरी फसल बर्बाद हो गई. साथ ही सात एकड़ में लगा ड्रीप पाइप जलकर खाक हो गया.

इसी तरह पराली में आग लगाने की वजह से बागबाहरा के किसान लालचन्द्र जैन के तीन एकड़ के बगीचे मे लगे आम, चीकू, संतरा, मौसमी आदि की फसल पूरी तरह झुलस कर खाक हो गई. किसान अब पुलिस से पराली में आग लगाने वाले पर कार्रवाई व कलेक्टर से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारी जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment