शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के लिए बीआरटीएस बस सेवा, जानकारी के लिए जाने…

छत्तीसगढ़ राज्य में नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 21.01.2023 दिन शनिवार (दोपहर 1.30 बजे से रात 09:00 बजे) को एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है।

जिसमे में दर्शकों के अवगामाना की सुरक्षा हेतु विशेष ड्यूटी में 4 बीआरटीएस बस का सञ्चालन रेलवे स्टेशन –डीकेएस-तेलीबांधा से हुते हुए नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक निर्दारित टिकेट दर पर निम्नौस्र किता जायेगा।

मैच सम्पति के बाद बीआरटीएस बस में यात्रियों की शमता पूर्ण होने के बाद क्रिकेट स्टेडियम से रायपुर शहर के लिए प्रस्थान होगा।

यात्रियों को निर्धारित टिकेट क्रय जर्ने पर ही बीआरटीएस बस में यात्रा पात्रता होगी।

Related posts

Leave a Comment