Khirkiya News : छीपाबड़ में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत, कलश यात्रा हुआ भव्य स्वागत

ललित बाथोले, खिरकिया.
Latest Khirkiya News : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू की गई इसके पूर्व कलश यात्रा नर्मदा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल थाना ग्राउंड वार्ड नं 12 पहुंच कर संपन्न हुई स्वर्गीय श्रीराम मीणा सुलानिया व चन्द्र गोपाल मीणा सुलानिया की स्मृति में इस श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

khirkiya News

21 जनवरी को कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ इसका समापन 28 जनवरी को किया जायेगा वहीं गांधी चौक छीपाबड़ में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होगा बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश उठाकर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुईं। वहीं श्रद्धालु श्रीकृष्ण की महिमा के गीतों की धुन पर पूरे रास्ते नाचते गाते भक्ति भाव में डूबे रहे। इस दौरान नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

Related posts

Leave a Comment