छत्तीसगढ़; धमतरी: ग्राम पोटियाडीह में विधायक रंजना ने दी लाखों की सौगात… लाखों के विकास कार्यों के भूमिपूजन में शामिल होकर मितानिन बहनों को किया सम्मानित…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:

धमतरी- ग्राम पोटियाडीह में विधायक की अनुशंसा से विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत देवांगन पारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

विधायक सहित, जनपद सदस्य, सरपंच, देवांगन समाज पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधान से महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर संपन्न किया गया।

समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर समाजिक पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया। तंदोपरांत विधायक की उपस्थिति में जनसेवा में समर्पित मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। 

विधायक ने कहा कि गांव में विभिन्न सामाजिक धार्मिक आयोजन के लिए सामुदायिक भवण निर्माण हो जाने से सुविधाएं ग्रामीण जनों को मिलेंगी।

देवांगन समाज पोटियाडीह द्वारा विगत कई वर्षों से सामुदायिक भवण निर्माण की मांग की जा रही थी जो जल्द ही बन जाएगा।

इसी के साथ ही ग्राम पंचायत पोटियाडीह में ओपन जिम निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय तक नाली निर्माण कार्य एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन विधायक श्रीमती रंजना साहू के कर कमलो से संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग अनिल तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी स्थानों में विधायक द्वारा लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन लगातार किया जा रहा है, विगत कई वर्षों से विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास कार्य में अनुशंसनीय कार्य करते हुए मील का पत्थर स्थापित किया जा रहा है।

पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज मंडल संरक्षक ईश्वर देवांगन ने भवन निर्माण एवं गांव में विधायक द्वारा करवाए जा रहे कार्यो को उत्कृष्ट बताते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। 

उपरोक्त निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ग्राम के सरपंच सीताराम ध्रूव ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नीलू रजक, उपसरपंच जितेन्द्र यादव, ग्राम सचिव भूपेश सिन्हा, बसंत साहू, राधेश्याम देवांगन, विजय देवांगन ग्राम ईकाई अध्यक्ष, फागूराम देवांगन, गरीबा राम देवांगन, ठाकुर राम देवांगन, सुनील देवांगन, दुष्यंत देवागंन, तेजराम देवागन, रामकुमार सिन्हा, रामनारायण सिन्हा, नरेंद्र कांकेरिहा देवसंत साहू, खोरबाहरा राम ध्रूव, देवांगन समाज के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment