मुर्दे को फिटनेस सार्टिफिकेट देने वाले शास्त्री अस्पताल के प्रभारी डॉ. पियम सिंह पर हुई कार्यवाही…

मुर्दे को पहले 1 महीने के लिए बीमार और फिर स्वस्थ बताने वाले सुपेला सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. पियम सिंह को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए प्रभारी पद से हटा दिया।

अब सुपेला में ही मूल रूप से पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वामी देव भूपेंद्र यहां के नए प्रभारी होंगे।

सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ. वाई शर्मा ने इस मामले की जांच की। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमएचओ ने डॉ. पियम सिंह को सुपेला प्रभारी के पद से हटा दिया।

साथ ही सेवा नियमावली के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट कलेक्टर को प्रेषित कर दी।

सरकारी विभाग के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा करने वाले इस मामले में अंतिम कार्रवाई मंगलवार को कलेक्टर स्तर से की जाएगी।

सुबह 10 बजे से आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट पढ़ने के बाद कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।

जानें कैसे हुआ इस पूरे मामले का भंडाफोड़
22 जनवरी को सुपेला प्रभारी डॉ. पियम सिंह और एक मितानिन ने पुलिस को मौखिक बताया कि उनसे कोई व्यक्ति मुर्दे का अनफिट व फिट सार्टिफिकेट बनवा लिया।

पता चला कि डॉ. पियम ने 2018 में मृत सुनील दुबे नाम के व्यक्ति को पहले 18 जनवरी 23 की डेट में 1 महीना के लिए अनफिट बताया।

आगे अभी 19 फरवरी 23 आई नहीं 27 दिन पहले 19 फरवरी 23 की डेट पर फिट हो जाना बता दिया।

Related posts

Leave a Comment