छत्तीसगढ़; धमतरी: बच्चों की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है-कविता योगेश बाबर। सरस्वती शिशु मंदिर छाती में मातृ सम्मेलन वार्षिकोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह ज़िपं. सदस्य कविता बाबर के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक: 

धमतरी- सरस्वती शिशु मंदिर छाती में बिटिया दिवस के अवसर पर मातृ सम्मेलन वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया, तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई। 

अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु उसकी माँ होती है बच्चा जब जन्म लेकर इस संसार में आता है तो उसे अंगुली पकड़कर चलना और उसे अन्य गतिविधि कराना माँ ही सिखाती है।

आज ज़रूरी है कि इस आधुनिक युग में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ही इसके साथ ही साथ बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार संस्कारवान बनाना भी उतना ही अनिवार्य है।

श्रीमति बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज बिटिया दिवस है और बेटियां हमारे घर और कुल की शान होती हैं।

बेटे तो 1 परिवार या एक कुल को तारते हैं लेकिन बेटियां शिक्षित और संस्कारित हो तो दो कुलों को तारती है, बेटियों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। 

इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों की माताएँ विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के इस अवसर पर अध्यक्षता चेतराम साहू अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर, विशिष्ठ अतिथि के रूप में राकेश देवांगन सरपंच छाती, श्रीमति नेहा साहू सरपंच ग्राम पंचायत उड़ेंना, श्रीमती गेंदा ध्रुव सरपंच सेनचुवा, भाजपा नेत्री श्रीमती बिथिका विश्वास भी विशेष रूप से उपस्थित थी उन्होंने भी सभा को संबोधित किया, धनेश्वरी घुरऊ यादव एवं सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त आचार्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment