Today Cooking Oil Rate: जानें 28 जनवरी 2023 के Price

Cooking Oil Price in India: नई दिल्ली. प्रदेश में सस्ते आयातित तेलों (Edible Oil Price Update) की बहुतायत होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

बाजार सूत्रों ने कहा कि अगर सस्ते आयातित तेलों की यही दशा बनी रही तो देश के सोयाबीन और आगामी सरसों की फसल किसी भी सूरत में खप नहीं पाएगी और यह तेल तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता के सपने पर चोट होगी. देश में नरम तेलों की भरमार है तथा कुछ हल्कों में यह गलतफहमी बनी हुई है कि सूरजमुखी और सोयाबीन के दाम (Cooking Oil Rate) में पर्याप्त अंतर है.

Also Read: Sariya Cement Rate Today: घर बनाना हुआ आसान, जानिए आज 28 जनवरी 2023 के दाम

सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित तेलों से बाजार पटा रहा तो लगभग 42 प्रतिशत तेल हिस्सेदारी वाले सरसों की इस बार लगभग 125 लाख टन की संभावित पैदावार की खपत कहां हो पाएगी. तेल कीमतें सस्ती (Cooking Oil Cheap Price) होने पर खल कीमतें महंगी हो जाती हैं क्योंकि तेल कारोबारी तेल के घाटे को पूरा करने के लिए खल के दाम को बढ़ाकर पूरा करते हैं.

सरकार ने MSP में की वृद्धि – Cooking Oil Rate

2023 वर्ष में सरकार ने सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है. सरसों का जो एमएसपी पहले 5,000 रुपये प्रति क्विंटल था, वह बढ़ाकर 5,400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सस्ते आयातित तेलों का मौजूदा हाल ही बना रहा तो सरसों की खपत नहीं हो पाएगी और सरसों एवं सोयाबीन तिलहन का स्टॉक बचा रह जाएगा. यह स्थिति भी एक अलग विरोधाभास को दर्शाती है.

सूत्रों ने कहा कि सरकार को शुल्कमुक्त आयात की कोटा प्रणाली से जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए क्योंकि इसका कोई औचित्य नहीं है. जब इस व्यवस्था को लागू किया गया था तब खाद्य तेलों के दाम टूट रहे थे. लेकिन इस व्यवस्था से जो खाद्य तेल कीमतों में नरमी आने की अपेक्षा की जा रही थी वह अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के मनमाने निर्धारण की व्यवस्था से निष्प्रभावी हो गई.

ग्राहकों को नहीं मिल रहा Cooking Oil Low Price का लाभ

Govt सभी खाद्यतेल उत्पादक कंपनियों को अपने MRP को सरकारी वेबसाइट पर खुलासा करना अनिवार्य कर दे. इससे तेल कंपनियों और छोटे पैकरों की मनमानी पर अंकुश लगने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि थोक बिक्री में दाम टूटने के बाद खुदरा बाजार में एमआरपी अधिक निर्धारित होने से ग्राहकों को Cooking Oil Low Price का लाभ नहीं मिल रहा है.

राज्य को यह तय करना होगा कि वह आत्मनिर्भरता चाहता है या आयात पर पूरी तरह निर्भरता. आत्मनिर्भरता के लिए मौजूदा समय में सबसे पहले, सस्ते आयातित तेलों (Cooking Oil Lowest Price) पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जाने चाहिए.

आज 28 जनवरी 2023 के प्राइस | Today Cooking Oil Rate | मस्टर्ड ऑयल प्राइस Today

  • सरसों तिलहन 6,520 6,570 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली 6,530 6,590 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445 2,710 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी 13,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी 1,175 2,105 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी 2,035 2,160 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900 21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 12,900 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 12,700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 11,100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स कांडला 8,330 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 11,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 9,900 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स कांडला 8,940 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना 5,500 5,580 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज 5,240 5,260 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

Buy Cooking Oil Online

खाना बनाने के लिए बढ़िया क्वालिटी वाले कुकिंग ऑयल का चुनाव (Buy Cooking Oil Online) बहुत जरूरी है. अगर आप भी अपने लिए अच्छी क्वालिटी का और स्वादिष्ट कुकिंग में लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल देखें. यहां पर हम आपके लिए काफी ज्यादा हल्के और डाइजेस्ट करने में आसान माने जाने वाले Best Cooking Oil है. इन्हें टेस्टी खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

  • Saffola Gold Refined Oil Today Rate : ₹230/L
  • Jivo Canola Cold Press Edible Oil Today Price : ₹274.5/L
  • Engine Brand Kachi Ghani Mustard Oil Price : ₹349/L
  • The Oil Factory Extra Light Olive Oil Rate Today : ₹466.67/L
  • Fortune Rice Bran Health Oil, Cooking Oil : ₹205/L

Reliance Jio and JIOmart Cooking Oil Price

एक महीने तक चलने वाली JioMart Festival Sale को दो इवेंट्स ‘Tyohaar Ready Sale’ और ‘Festival Sale’ में बांटा गया है. इस सेल में कस्टमर्स 80 फीसदी तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Patanjali Cooking Oil

Patanjali Oil Price : सरकार के निर्देश के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने भी तेल के दाम कम करने की बात की थी. कंपनी ने कहा था कि वह लगातार खाने के तेल के दाम घटा रही है. पतंजलि ने अप्रैल 2022 से अब तक खाने के तेल के दाम 25 रुपये प्रति लीटर तक कम किया है. पतंजलि ने पॉम ऑयल और सोया ऑयल में 20-20 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसी तरह पतंजलि का सनफ्लावर ऑयल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. कंपनी ने कहा था कि वह खाने के तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की अतिरिक्त कटौती करने पर विचार कर रही है.

Patanjali Cooking Oil
Today Patanjali Cooking Oil Price

Edible Oil- पाम की खेती बढ़ाने की सलाह

देश के कुछ अन्य भागों में जानकार पाम की खेती बढ़ाने की सलाह देते हैं और इस दिशा में सरकार ने प्रयास भी किये हैं. ऐसा करना एक हद तक सही है लेकिन यदि हमें पशुचारे, Deoiled Cake (DOC) और मुर्गीदाने की पर्याप्त उपलब्धता और आत्मनिर्भरता चाहिये तो वह सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला जैसे देशी फसलों से ही प्राप्त हो सकता है. निजी उपयोग के अलावा इसका निर्यात कर देश के लिए विदेशीमुद्रा भी अर्जित किया जा सकता है. तेल तिलहन के संदर्भ में इन वास्तविकताओं को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाना चाहिये.

सस्ते आयात के मद्देनजर सीपीओ, पामतेल, बिनौला और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई. जबकि शादी विवाह के मौसम की मांग के बीच देशी तेलों का भाव बेपड़ता बैठने के कारण सरसों और मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन दाना एवं सोयाबीन लूज (तिलहन) के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे.

Related posts

Leave a Comment