नेट पर प्राइवेट सर्च करना है? पहले Incognito tabs तो लॉक कर लीजिए, यह है तरीका…

हर छोटी-बड़ी बात गूगल करने की आदत है और गूगल क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है।

28 जनवरी को डाटा प्राइवेसी डे के मौके पर यूजर्स के साथ ऑनलाइन प्राइवेसी बेहतर करने से जुड़े टिप्स शेयर करते हुए गूगल ने बताया है कि यूजर्स को Android पर Incognito tabs लॉक करने का विकल्प दिया जा रहा है। 

अक्सर कुछ प्राइवेट सर्च करने से पहले यूजर्स Incognito mode इनेबल कर लेते हैं। ध्यान रहे कि इस मोड में सर्फिंग करने के दौरान ब्राउज की गई हिस्ट्री जरूर डिलीट हो जाती है लेकिन ब्राउजर खोलने वाला टैब बैकग्राउंड में ओपेन होने की स्थिति में चेक कर सकता है कि आप क्या सर्च कर रहे थे। जाहिर सी बात है कि आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे। 

क्रोम में शामिल हुईं नई प्राइवेसी सेटिंग्स
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर गूगल क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करने वालों के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स मेन्यू में एक नया विकल्प शामिल किया गया है।

अब यूजर्स चाहें तो स्क्रीनलॉक की तरह ही अपने ब्राउजर में खुला Incognito tab भी लॉक कर पाएंगे।

इन टैब्स को फिंगरप्रिंट, फेस ID, पिन या फिर पैटर्न की मदद से लॉक किया जा सकेगा। इनके साथ पर्सनल टैब्स केवल आप ही देख पाएंगे। 

ऐसे काम करेगा नया गूगल क्रोम फीचर
अगर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपेन है और आपने कोई Incognito tab ओपेन किया है तो उसे ऐक्सेस किया जा सकेगा।

हालांकि, अगर फोन लॉक किया जाता है तो फौरन Incognito tabs भी लॉक हो जाएंगे। दोबारा फोन अनलॉक करने के बाद टैब्स खोलने के लिए ऑथेंटिकेशन करना होगा।

वहीं बाकी पब्लिक टैब्स सभी को दिखते रहेंगे लेकिन Incognito tab का कंटेंट बाकियों को नहीं दिखेगा। 

इन यूजर्स के लिए बेहद काम का है अपडेट
गूगल क्रोम को मिला लेटेस्ट अपडेट और यह प्राइवेसी फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद काम का है, जिनका डिवाइस अक्सर दूसरे भी इस्तेमाल करते हैं।

क्रोम फॉर एंड्रॉयड में यूजर्स को पहले ही अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग प्रोफाइल्स सेटअप करने का विकल्प मिलता है।

गूगल ने कहा है कि यह फीचर अभी रोलआउट हो रहा है और कुछ यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है।

Related posts

Leave a Comment