भूपेश बघेल को फिर से आशीर्वाद प्रदान करें : रेखचंद जैन

भूपेश बघेल को फिर से आशीर्वाद प्रदान करें : रेखचंद जैन

विधायक ने आसना ग्राम पंचायत में लोकार्पण व भूमिपूजन किया

पिछ्ली सरकार पर उपेक्षा बरतने का लगाया आरोप

जगदलपुर। शहर सीमा से लगे आसना ग्राम पंचायत में बुधवार को विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने पहुंचे जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ दायित्व सौंपा है, उसे पूरा करने काम किया जा रहा है। उन्होने भूपेश बघेल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से की।

जैन ने कहा कि 15 साल में विकास के अनेक प्रमुख कार्य पिछ्ली सरकार में उपेक्षित रहे। ऐसे समस्त कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। आसना में करीब साढ़े 11 लाख की राशि से स्कूल भवन बन गया है। सड़क स्वीकृत हुई है, इससे जनता को परेशानी नहीं होगी। स्कूल परिसर में प्रयोगशाला कक्ष व कंप्यूटर कक्ष का निर्माण शीघ्र कराने कहा। चार माह में निर्माण पूरा कराएं।

मुख्यमंत्री ने गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना की है, उसी दिशा में गढबो नवा बस्तर के काम हो रहे हैं। 2023 में चुनाव होने वाले हैं, फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रदान कर भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाएं।

जैन ने कहा कि देवगुडियों को कांग्रेस सरकार में संवारा जा रहा है। उन्होने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 150 देवगुड़ी- मातागुड़ी का जीर्णोद्धार कराने की बात कही। साथ ही कहा कि, विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं है।

कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य रितु पाढ़ी, सरपंच प्रवीण देहारी, उप सरपंच रामनाथ कश्यप, हेमू उपाध्याय, साकेत शुक्ला, हेमंत कश्यप, कुलदीप भदौरिया, जय सिंह, सावित्री कश्यप, सनत कुमार पाणिग्राही, रेणू गडमिया, जीतू भदौरिया, खंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज, बीआरसी गरुड मिश्रा, एबीईओ भारती देवांगन, प्राचार्य रमेश उपाध्याय, अनिता शुक्ला, पुजारी, शाला परिवार व ग्राम पंचायत के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका वंदना झा ने किया।

इन कार्यों का किया गया लोकार्पण – भूमिपूजन

बुधवार को स्कूल परिसर आसना में संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने प्राथमिक शाला भवन, आसना का लोकार्पण किया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत आसना में दो स्थानों पर 200- 200 मीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण के साथ ग्राम आसना में भीमागुड़ी तथा तामाकोनी में जलनी माता की गुड़ी निर्माण का भूमिपूजन किया।

सीसी सडकों का निर्माण विधायक निधि से किया जाना है। प्रत्येक सीसी सड़क का निर्माण 6 लाख 33 हजार रुपये से किया जाएगा। वहीं जिला खनिज न्यास संस्थान के द्वारा मातागुड़ी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इस प्रकार चार कार्यों पर कुल 22 लाख 66 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक जैन ने आसना में कंकालीन माता गुड़ी निर्माण के लिए वन भूमि का पट्टा भी सरपंच के समक्ष माता पुजारी को सौंपा।

Related posts

Leave a Comment