छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग पुलिस द्वारा किया गया…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा से चलाए जा रहे ‘हमर बेटी- हमर मान’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन दुर्ग पुलिस पहुंची, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दुर्ग।

जहाँ बेटियाँ सुरक्षित एवं सशक्त करते हुए बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘हमर बेटी- हमर मान’ अभियान का कार्यक्रम किया गया।

इस अभियान में , उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती शिल्पा साहू व रक्षा टीम से सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा एवं रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे।

डीएसपी शिल्पा साहू द्वारा बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव की जानकारी दी गई एसआई संगीता मिश्रा द्वारा बच्चों एवं शिक्षिकाओं को सेल्फ डिफेंस एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया वह अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।

उपस्थित छात्राओं द्वारा आत्म सुरक्षा संबंधी, साइबर संबंधी प्रश्न किए गए।

Related posts

Leave a Comment