परसाई में रोड निर्माण के लिए खेतों से निकाल रहे मुरुम; अधिकारी अपनी आँखें बंद कर गहरी नींद में …

ग्राम परसाई में रोड निर्माण के लिए किसानों के खेतों से मुरुम निकाली जा रही है।

रोजाना 40 से 50 ट्रिप खेतों से निकालकर रोड पर डाला जा रहा है। ना तो खनिज विभाग का कोई परमिशन है और ना रॉयल्टी काटी जा रही है।

कंपनी के ठेकेदार साइड में रहकर सारा काम करवाते हैं और सेटलमेंट काम पूरा करते हैं। ठेकेदार कहते हैं कि अधिकारियों से हमारा सारा काम मिलजुल कर चलता है।

लेकिन मुख्यालय में रहने वाले अधिकारी मौन हैं। अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकलते हैं।

माइनिंग अधिकारी के ध्यान नहीं देने के चलते अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

खनिज विभाग के अधिकारी सुशांत सोनी ने कहा कि मैं इसकी जांच करवाता हूं।

Related posts

Leave a Comment