बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामारी के दौरान तीन टाइम बम और नशीला पदार्थ बरामद…

बिहार (Bihar) की मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मिठनपूरा थानान्तर्गत छापेमारी के दौरान शनिवार को तीन टाइम बम (Time bomb) और नशीला मादक पदार्थ एवं अन्य सामग्रियों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम मोहम्मद जावेद उर्फ़ सिन्हु है।पुलिस के ट्वीटर हैंडल में इस खबर की पुष्टि की गई है।

बिहार पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी की, जिसमें तीन टाइम बम,स्मैक, कारतूस बरामद हुआ।

इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान तिनकोठिया निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ सिन्हु, पिता खलील अहमद के रूप में हुई है।

इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि स्मैक बनाने वाला मादक पदार्थ 600 ग्राम, स्मैक करीब 100 पुडिया, फायर कारतूस खोखा 05, टाइम बम 03, मोबाइल फोन 04 बरामद किया गया है।   

Related posts

Leave a Comment