मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक भवनों के लिए स्वीकृत की राशि…

अभनपुर को नगर पालिका घोषित करने पर मुख्यमंत्री के प्रति जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तामासिवनी और खोरपा में आम जनता से भेंट-मुलाकात के पश्चात शाम को अभनपुर विश्राम भवन में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी समाज के प्रतिनिधियों से सामाजिक कार्यों,  मांगों और स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामाजिक प्रतिनिधियों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा कर फीडबैक लिया।  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अभनपुर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अभनपुर नगर पालिका घोषित किए जाने पर उनका गजमाला पहनाकर आभार व्यक्त किया।

नेकी की कुटिया, सतनाम भवन के दिव्यांग बच्चों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से कसेर समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर नयापारा नगर में सामाजिक भवन के लिए राशि मंजूर करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर 30 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए, ढीमर समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए, गोबरा नवापारा में कहार समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए।

मुख्यमंत्री द्वारा सतनामी समाज के सामुदायिक भवन तक आने-जाने के लिए सड़क कांक्रीटीकरण, कुर्मी समाज के सामाजिक भवन में बोर खनन की भी स्वीकृति प्रदान की। 

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आये कलार समाज के प्रतिनिधियों द्वारा नया रायपुर में सामुदायिक भवन के लिए जमीन की मांग पर उन्हें जमीन की रजिस्ट्री कराने कहा।

सिंधी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा झूलेलाल सामाजिक भवन के निर्माण के लिए जमीन समाज के नाम कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री से प्रगतिशील सतनामी समाज, मुस्लिम समाज, घासी घसिया साहनी समाज, गडरिया समाज, झेरिया यादव समाज, निषाद समाज, देवांगन समाज, कुर्मी समाज, सर्व ब्राम्हण समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री बघेल से कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ग्लेजिंग यूनिट और सामाजिक भवन के जीर्णोंद्धार की मांग की।

मुख्यमंत्री से मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर मजदूरों के लिए चावड़ी निर्माण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों ने 10 में पहले जमीन लेने कहा।

कोसरिया मरार समाज द्वारा कोल्ड स्टोरेज की मांग पर समिति बनाने की बात कही।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आये सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने 50 लाख रूपए तक के कार्य के लिए पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाने का आग्रह किया। सेन समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन के विस्तार कराने का आग्रह किया। 

मुख्यमंत्री से माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर राम वन गमन पथ के लिए आभार व्यक्त किया और गौरव पथ में महेश भवन के नाम से महेश चौक का नामकरण करने का आग्रह किया।

आदिवासी धु्रव गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और रायपुर जिले में सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से पहले जमीन लेने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment