लोकसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे अंतरराष्ट्रीय रेसलर ग्रेट खली

लोकसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे अंतरराष्ट्रीय रेसलर ग्रेट खली

बाड़मेर /जयपूर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में विधानसभा सस्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद यहां के विजेता खिलाड़ी एवं टीमें लोकसभा स्तर पर खेलेगी तथा इस प्रतियोगिता में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। सभी विधानसभाओं में स्थानीय सांसद खेल प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद यहां के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी एवं टीमें लोकसभा स्तर पर खेलेगी तथा इस प्रतियोगिता में विजेता बनने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि लोकसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत की तरफ से खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली होंगे।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि लोकसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31,000 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21,000 रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं अन्य खेल (एकल खिलाड़ी) प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी को 11,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी को 3,100 रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। कैलाश चौधरी ने बताया कि विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को लोकसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। लोकसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजना की सूचना बाद में दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment