प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओ के निवास पर आईडी का छापा

भिलाई। विधायक निवास में की गई छापेमारी की कार्यवाही। प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। तलाशी में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर भी शामिल।

  

मिली जानकारी के अनुसार आज 20 फरवरी को ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के दो स्थानों पर सेक्टर 5 और हाउसिंग बोर्ड भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है यह कारवाही करीब सुबह 5:00 बजे से शुरू है और अभी तक जारी है विधायक निवास के बाहर महापौर नीरज पाल सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अभी कल ही 19 फरवरी के दिन भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन था जिस पर भिलाई की जनता बधाई देने के लिए पहुंची थी और आज जन्मदिन के ही दूसरे दिन विधायक निवास में ईडी का छापा पड़ा है। छापे की कार्यवाही लगातार जारी है।

Related posts

Leave a Comment