CWC में राहुल की जगह पक्की, प्रियंका गांधी को लड़ना होगा चुनाव; फीस भी बढ़ेगी…

कांग्रेस में रायपुर महाधिवेशन की तैयारियां जारी हैं।

इसी बीच खबर है कि पार्टी ने खजानों को भरने और जनता से नेताओं को जोड़ने के लिए कुछ बदलावों की तैयारी की है।

कहा जा रहा है कि नए बदलावों के तहत राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं की कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह पक्की हो जाएगी। पार्टी का सत्र 24 से 26 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस संगठन स्तर पर किए जाने वाले कुछ अंतिम बदलावों को अंतिम रूप दे रही है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि पार्टी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स की 100 रुपये सदस्यता शुल्क बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिवर्ष किया जाएगा। इनमें 400 रुपये विकास शुल्क और 300 रुपये मैगजीन संदेश के लिए होंगे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के लिए यह फीस 3000 हजार रुपये होगी। कहा जा रहा है कि पार्टी को उम्मीद है कि फीस में इजाफे के चलते नेता पार्टी के लिए और प्रतिबद्ध होंगे और मददगार बनेंगे।

खबर है कि कांग्रेस CWC में चुनाव के लिए भी तैयार हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि दबी आवाज में इसका पार्टी में विरोध भी है।

रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि नेतृत्व चुनाव चाहता है, ताकि नेता पूरे देश में कार्यकर्ताओं से जुड़े रहें। बदलावों के बाद पूर्व पार्टी अध्यक्षों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेताओं और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अपने आप ही CWC के सदस्य बन जाएंगे। ऐसे में राहुल, सोनिया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जगह पक्की हो जाएगी।

खास बात है कि अगर ऐसा होता है, तो प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आप CWC की सदस्य नहीं बन सकेंगी। उन्हें पद हासिल करने के लिए चुनाव लड़ना होगा।

नियमों के अनुसार, CWC की 23 सीटों के लिए सदस्य चुनाव के जरिए चुने जाते हैं। जबकि, पार्टी प्रमुख 13 सदस्यों को नामित करते हैं।

Related posts

Leave a Comment