छत्तीसगढ़ के भिलाई में अवैध निर्माण करने वाले दुकान और भवन को किया सील…

भिलाई नगर निगम नियमितीकर हीं कराने वालों पर सख्ती से पेश आ रहा है।

जिन लोगों ने भिलाई नगर निगम की क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण कराया है और उसका नियमितीकरण नहीं किया है। निगम के अधिकारी उन भवन व दुकानों को सील करने की कार्रवाई कर रहे हैं।

भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण कराने के लिए भिलाई निगम लगातार लोगों से अपील कर रहा है,। सर्वे का कार्य जारी है।

इसके लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, सर्वे के बाद अनाधिकृत विकास को नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने कहा जा रहा है।

फिर भी नियमितीकरण नहीं कराने वाले ऐसे अनाधिकृत विकास व निर्माण पर निगम द्वारा सीधे सील बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।

जोन कार्यालय में सीधे जमा किए जा रहे आवेदन
भिलाई निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालय में नियमितीकरण के आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन देने के बाद नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसके बाद वह निगम से जांच के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग भेजी जाएगी। वहां समिति में कलेक्टर द्वारा पास होने के बाद आवेदक का नियमितीकर कर दिया जाएगा।

प्रगति नगर में निगम अधिकारियों ने की कार्रवाई
निगम के अधिकारियों ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर में कई दुकानों को सील किया। इनके द्वारा अनाधिकृत विकास व निर्माण करने के बाद भी नियमितीकरण के लिए आवेदन नहीं दिया गया था।

जांच के बाद निगम के अधिकारियों ने यहां के निवासियों सहित लिंक रोड कैंप 2 वार्ड क्रमांक 36 में निर्मित भवन को सील कर दिया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment