भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में युवक का दो से प्रेम प्रसंग, विवाद बढ़ा तो एक प्रेमिका की गला दबाकर हत्या…

लव ट्राएंगल में एक प्रेमी ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को प्लानिंग के तहत ढौर इलाके में बुलाया। हां पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

फिर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। गुस्से में प्रेमिका के सिर और गले में मुक्का मारा। इसके बाद महिला के शव को छोड़कर वह घर लौट आया।

पुलिस ने घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो प्रेमी का पता चल गया। देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी प्रेमी की पहली गर्लफ्रेंड को उसके दूसरी प्रेमिका के संबंधों का पता चल गया था। जिसकी वजह से उसने प्रेमी के बातचीत बंद कर ली।

उसे इग्नोर करने लगी और अय्याशी के लिए पैसे देना बंद कर दिया। इसी बात से नाराज प्रेमी ने दूसरी प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और सोमवार रात 8 बजे ढौर इलाके में ले जाकर हत्या कर ली।

जामुल पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह ढौर इलाके में मधुबाला जांगड़े निवासी घासीदास नगर का शव मिला था। जांच में पता चला कि महिला की हत्या राजीव नगर निवासी जितेंद्र वर्मा ने की है।

आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी की दो माह पहले महिला से पहचान हुई थी।

वह उसके घर से दुकान तक लाने ले जाने का काम करता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसकी जानकारी आरोपी की छावनी निवासी पहली प्रेमिका को मिल गई।

मृतका और आरोपी दोनों शादीशुदा, पुलिस जांच जारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी शादीशुदा है। वहीं महिला के भी पहले पति से दो बच्चे थे। पहले पति से विवाद के बाद महिला अलग रहने लगी थी।

इसके बाद महिला का ललित नाम के युवक से संपर्क हो गया था। लेकिन ललित मारपीट और विवाद करता था। इस वजह से महिला ने ललित से संपर्क तोड़ दिया था।

फिर आरोपी जितेंद्र से उसका संपर्क हुआ था। 20 फरवरी को आरोपी रात 8 बजे महिला को अपने साथ स्कूटी में बैठाकर ढौर इलाके में ले गया था।

पहली प्रेमिका ने मुंह फेरा तो की हत्या की प्लानिंग

आरोपी की पहली प्रेमिका से पुराने संबंध थे। इस वजह से वह उसे अय्याशी के लिए आर्थिक मदद भी करती थी। लेकिन जब पहली प्रेमिका का अपने प्रेमी के दूसरे संबंध का पता चला तो दोनों के बीच मन मुटाव हो गया।

बातचीत बंद हो गई और उसने आरोपी को खर्च देना भी बंद कर दिया। यही नहीं आरोपी की पहली प्रेमिका ने दूसरी प्रेमिका से विवाद भी किया था।

Related posts

Leave a Comment