Electric Hatchback Bingo : अब आप चलती कार में भी सो सकेंगे, जानें इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Electric Hatchback Bingo : चीनी कार कंपनी वूलिंग ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक बिंगो (Wuling Bingo) से पर्दा उठा दिया है। बेहतर रेंज और कई शानदार फीचर्स से लैस इस कार में एक ऐसा फीचर भी मिल रहा है जो इसे अपने सेगमेंट में दूसरे सभी मॉडल से अलग कर रहा है। दरअसल, इस कार में एक इन्फ्लेटेबल एयरबेड (Inflatable Airbed) का ऑप्शन मिल रहा है। यानी सफर के दौरान आपको थकान होती है तब कार के अंदर ही बेड तैयार करें और अपनी थकान को मिटाएं। इसमें दो लोगो बड़ी आसानी से सो सकते हैं। वहीं, कार चलाने के दौरान दो पैसेंजर आगे बैठ सकते हैं और दो पीछे रेस्ट कर सकते हैं।

Electric Hatchback Bingo1

कार का इंटीरियर | Car Interior

कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक से महिला खरीदारों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती है। चीनी महिलाओं को बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ कम्फर्टेबल ड्राइव पसंद है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अगले महीने शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में लॉन्च करेगी। ऊपर से कार का इंटीरियर देखने से पता चलता है कि इसके अंदर गजब का स्पेस है। इसमें पीछे की तरफ मैट्रेस नजर आ रहा है। इसमें मर्सिडीज-जैसा डुअल स्क्रीन सेटअप और स्मार्ट केबिन दिख रहा है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन में डिजिटल असिस्टेंट और कई कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। सीटों को फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है।

दो बैटरी पैक के ऑप्शन | Two Battery Pack Options

बिंगो इलेक्ट्रिक कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि 40bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ पेश करेगी। छोटा बैटरी पैक 17.3kWh की कैपेसिटी का होगा, जो सिंगल चार्ज पर करीब 200 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं, बड़ा बैटरी पैक 31.9 kWh की कैपेसिटी का होगा, जो सिंगल चार्ज पर 330 किलोमीटर तक रेंज देगा।

शुरूआती कीमत 8.29 लाख होगी | Starting Price 8.29 Lakhs

माना जा रहा है कि इसमें DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,950 mm, चौड़ाई 1,708 mm और उंचाई 1,580 mm होगी। चीन में इसकी कीमत 70,000 से 100,000 युआन (करीब 8.29 लाख से 11.60 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी इसे चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Related posts

Leave a Comment