Facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 60 सेकेंड की जगह 90 सेकेंड का बना सकेंगे रील्स

फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक ने आज कुछ क्रिएटिव टूल्स जोड़ने का ऐलान किया है।

इस टूल्स के जुड़ने के बाद अब आप फेसबुक पर 90 सेकंड तक लंबे रील्स बना पाएंगे। इससे पहले तक आप फेसबुक पर 60 सेकेंड का ही रील्स बना सकते थे। मेटा ने यह बदलाव इंस्टाग्राम रील्स को 90 सेकंड तक बढ़ाने के कई महीने बाद किया है।

ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ बना सकेंगे रील्स
कहा जा रहा है कि मेटा ने यह बदलाव टिकटॉक के अपने वीडियो की लंबाई को 3 मिनट के बजाय 10 मिनट तक करने के बाद किया है।

इसके अलावा, कंपनी कुछ क्रिएटिव टूल्स भी ला रही है जिसमें एक नया टेम्प्लेट फीचर भी शामिल है जिससे यूजर्स ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ आसानी से रील्स बना सकते हैं। यह टेम्प्लेट कुछ हद तक TikTok के अपने टेम्प्लेटिंग ऑप्शन की तरह ही है।

ग्रूव्स फीचर्स हुआ लॉन्च
दूसरी ओर मेटा ने फेसबुक में एक नया “ग्रूव्स” फीचर्स भी लॉन्च किया है। यह फीचर्स विजुअल बीट टेक्नोलॉजी के जरिए आपके वीडियो में मोशन को आपके गाने के बीट पर ऑटोमेटिक सिंक कर देता है।

वहीं साउंड के लिए वीडियो को सिंक करना टिकटॉक का एक खास फीचर्स रहा है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि मेटा पिछले साल इंस्टाग्राम रील्स के लिए रोल आउट करने के बाद इसे फेसबुक रील्स में भी ला सकता है।

Related posts

Leave a Comment