मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोते को गुलाल का टीका लगाकर खेली होली…

छत्तीसगढ़ में जमकर होली खेली गयी। राजधानी भी होली के रंग में रंग चुकी है।

गलियों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां बांट रहे हैं।

चौक-चौराहों पर बैठकर युवाओं की टोलियां फाग गीत गा रही हैं। आम से लेकर खास लोगों तक त्योहार की खुमारी छाई हुई है।

सीएम भूपेश बघेल ने घर पर अपने पोते को गुलाल का टीका लगाकर होली खेली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं, सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें’।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपने सेक्टर-5 स्थित घर में जमकर होली खेली। डीजे की धुन में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जमकर डांस किया।

Related posts

Leave a Comment