क्या यूजर्स का डेटा चीन भेज रहा Tiktok? ब्रिटिश सरकार ने भी कर दिया बैन…

अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले भारत में टिकटॉक पर नकेल कसे जाने के बाद अब ब्रिटेन में भी इस एप पर बैन लगा दिया गया है। 

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अब ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन पर टिकटॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

कैबिनेट कार्यालय मंत्री ओलिवर डाउडेन ने गुरुवार को संसद में इस बाबत घोषणा की।

अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही अपने देशों में टिकटॉक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं।

हालांकि, इस ऐप के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करने के आरोपों का खंडन किया है।

डेटा के प्रति सजग ब्रीटेन सरकार

डाउडेन ने सांसदों से कहा कि इस तरह के जोखिम की आशंका है कि टिकटॉक द्वारा सरकारी डेटा और सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा, ”संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए आज हम इस ऐप (टिकटॉक) को सरकारी उपकरणों पर प्रतिबंधित कर रहे हैं।” मंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह पर उठाया गया है।

इन देशों ने भी लगाया टिकटॉक पर बैन

भारत ने साल 2020 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था। चीन को अपना शुभचिंतक मानने वाले पाकिस्तान में भी टिकटॉक पर कम से कम चार बार बैन चुका है।

हालांकि चीनी सरकार के दबाव में पाकिस्तान इस बैन को बार बार हटाता रहा है। सुरक्षा कारणों से बेल्जियम ने पिछले सप्ताह कम से कम 6 महीने के टिकटॉक पर बैन लगा दिया है।

हाल ही में 6 मार्च को डेनमार्क ने भी टिकॉक पर बैन लगाने का ऐलान किया। 

Related posts

Leave a Comment