जुए में पैसे हार जाने के बाद कर्ज चुकाने के लिए करते थे चेन स्नेचिंग;चेन स्नेचिंग गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 गिरफ्तार…

दुर्ग पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है।

ये लोग नेवई, वैशाली नगर व भिलाई नगर थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

आरोपी पैदल सड़क पर जाती हुई महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। इसके बाद स्नेचिंग से जो सोना मिलता था उसे सुपेला के रोशन सोनार के पास आधे रेट पर बेच देते थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 नग सोने की चेन और बाइक जब्त किया है।

दुर्ग पुलिस के मुताबिक कांट्रैक्टर कालोनी सुपेला निवासी हरपाल सिंह उर्फ राजा (23 साल) इस पूरे गिरोह का सरगना है। वो ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी थी।

जुए में रकम हार जाने के चलते और अधिक कर्ज हो जाने से उसने चेन स्नेचिंग करने का काम शुरू किया। हर दिन अलग-अलग लड़कों को लेकर साथ में जाता और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था।

उसने अपनी कालोनी के रहने वाले मनमीत सिंह उर्फ सोनू (23 साल), लिगेश्वर देवांगन उर्फ बाऊ (19 साल), सेक्टर 6 सड़क नंबर 37 निवासी कुषाल कुमार दास (21 साल) एक नाबालिग लड़के को लेकर वारदात को अंजाम दिया।

इस मामले में अभी एक आरोपी छविकांत उर्फ बनिया निवासी सुपेला फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना
एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव की पूछताछ में हरपाल ने बताया कि वो सड़क किनारे अकेले घूमने वाली महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे।

सबसे पहली चेन स्नेचिंग उसने तीन महीने पहले 25 दिसंबर 2022 को शांति नगर सड़क 6 में की थी। उसने स्कूटर में अपने साथी छवि कांत बैठाया और सड़क किनारे टहल रही महिला के गले से सोने की चेन लूट कर भाग गए।

जब उस मामले में पकड़े नहीं गए तो उन्होंने दो महीने पहले 13 जनवरी 2023 को मरोदा सेक्टर के पास अपने साथी कुषाल के साथ मिलकर उसकी बाइक से महिला के गले से चेन लूटी।

इसके बाद ये सिलसिला बढ़ता गया और उसने 24 जनवरी को आषीष नगर पष्चिम रिसाली में अपने साथी लिंगेश्वर देवांगन उर्फ बाऊ के साथ और 31 जनवरी को इस्पात नगर रिसाली के पास चेन स्नेचिंग की।

इस तरह उसने एक एक कर एक दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया।
इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र भी गिरफ्तार
हरपाल काफी शातिर किस्म का है। वह हर एक चेन स्नेचिंग में जिस भी लड़के को साथ में लेकर जाता था, उसे 5 हजार रुपए देता था।

पैसे के लालच में आकर रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई सेकंड इयर का छात्र मनमीत सिंह उर्फ सोनू भी उसके साथ चला गया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने कहा उसे नहीं पता था कि हरपाल ऐसा करने वाला था, लेकिन हरपाल ने बताया कि उसने उसे 5 हजार रुपए दिए थे।

Related posts

Leave a Comment