अगली रामनवमी में भव्य राम मंदिर में होंगे रामलला, अमित शाह बोले- PM मोदी ने किया मंदिरों का पुनर्निर्माण…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिर कहा है कि अगले साल की शुरुआत तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर  बनकर तैयार हो जाएगा। हरिद्वार के गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बाबर के समय से अटका हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमिपूजन किया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम अगले साल की रामनवमी तक अपने भव्य मंदिर में होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदू धर्म के प्रतीकों को पुनर्जीवित किया और काशी-विश्वनाथ तथा सोमनाथ मंदिरों जैसे हिंदू आस्था के केंद्रों का पुनर्निर्माण किया है। 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। अमित शाह ने दावा किया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एक परिवार तक ही सीमित था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को अमर बनाकर इसे समाप्त कर दिया। 

अमित शाह के हरिद्वार में भल्ला कॉलेज हेलीपैड पर उतरने के तुरंत बाद परशुराम चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ नारेबाजी की।

कई कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। 

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और भारतीयता को अंतरराष्ट्रीय गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी ने तुरंत ऐसे फैसले लिए जो देश दशकों तक नहीं ले पाया। चाहे वह अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो या सर्जिकल स्ट्राइक जैसे उपायों के माध्यम से देश की सीमाओं को सुरक्षित करना हो या देश को दुनिया की 11वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की छलांग लगाना हो। दुनिया में, प्रधानमंत्री ने देश को गौरवान्वित करने के लिए सबकुछ किया है।” 

दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले 1,800 छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय जैसे महान संस्थान में अध्ययन करने पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी शिक्षा का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि इसके 100वें वर्ष में यह दुनिया के अग्रणी देश के रूप में उभरे। अमित शाह ने योग के क्षेत्र में योगदान के लिए बाबा रामदेव की सराहना भी की। 

Related posts

Leave a Comment