WhatsApp ग्रुप होंगे ‘Expire’, नए फीचर ने बढ़ाई यूजर्स की एक्साइटमेंट

वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार खुद को अपडेट कर रहा है। कंपनी आए दिन नए-नए फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स को इस ऐप से बोरियत न हो। नए फीचर्स की लंबी लिस्ट में नया नाम Expiring Group का है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर वॉट्सऐप ग्रुप में कर सकेंगे। वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WAbetaInfo के अनुसार इस फीचर की मदद से सेलेक्ट किए गए एक्सपायरी टाइम पर वॉट्सऐप ग्रुप एक्सपायर हो जाएंगे। बताया जा है कि यूजर की चुनी गई एक्सपायरी डेट के नजदीक आने के साथ ही उन्हें इसका नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

फीचर पर चल रहा काम
WABetaInfo के अनुसार यह अपकमिंग फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। इसे WAbetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.23.8.11 में देखा है। यह बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। कंपनी इसे iOS के लिए भी रिलीज करेगी। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आपको इस फीचर के बारे में काफी कुछ समझने को मिलेगा।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप एक्सपायरिंग ग्रुप के लिए ऑफर किए जाने वाला टाइम ऑप्शन्स को देख सकते हैं। ध्यान देने वाली यह है कि ग्रुप उस यूजर के ही डिवाइस में एक्सपायर होगा, जिसने इसे चुना है। बाकी मेंबर्स को ग्रुप पहले जैसा ही दिखता रहेगा। इस फीचर का मकसद यूजर के डिवाइस में स्टोरेज को खाली रखना है। साथ ही यह लंबे समय से इनऐक्टिव रहे ग्रुप्स को वॉट्सऐप से हटाने में भी काफी मददगार साबित होगा।

Related posts

Leave a Comment