उड़ने को तैयार था सऊदी अरब का विमान, अचानक लगी गोली; मची भगदड़…

सऊदी अरब के एक यात्री विमान में गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई।

विमान में कई यात्री सवार थे। सऊदी सरकार के स्वामित्व वाली एयरलाइन सऊदिया का एक यात्री विमान सूडान से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाला था कि तभी इसमें अचानक गोली लग गई।

गोली लगने से विमान आग की चपेट में आ गया। मामला सूडान की राजधानी खार्तूम का है। 

सभी लोग सुरक्षित निकाले गए

गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। एयरलाइन ने अपने बयान में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं दी है।

सऊदी अरब की राष्ट्रीय एयरलान सउदिया ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी। बयान के मुताबिक, सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए उड़ान भरने को तैयार एयरबस ए330 को निर्धारित प्रस्थान से पहले ‘गोली लगी’। इसमें “चालक दल के अलावा यात्री” सवार थे। 

बयान में कहा गया, “इस बात की पुष्टि की जाती है कि विमान के केबिन क्रू के सभी सदस्य सूडान में सऊदी दूतावास में सुरक्षित पहुंच गए हैं। इस बीच सूडान के ऊपर उड़ान भरने वाले विमान वापस सऊदी आ आ गए हैं। मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सूडान से आने और जाने वाली अन्य सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।” 

एयरपोर्ट पर हुई मौतें

बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भारी झड़पें जारी हैं। डॉक्टरों के संघ ने कहा है कि शहर के केंद्र में स्थित खार्तूम हवाई अड्डे पर तीन नागरिकों की मौत हुई है। सेना और अर्द्धसैनिक बलों में तनाव के बीच शनिवार सुबह सूडान की राजधानी खार्तूम में लगातार गोलीबारी होने की आवाज सुनी गई।

गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं। ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है।

शनिवार सुबह जारी एक बयान में आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है। बयान में दावा किया गया है कि सेना ने हमले में हल्के एवं भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। हालांकि, सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूडानी सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है।

Related posts

Leave a Comment