नेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, 150 लोग थे सवार; टला बड़ा हादसा…

नेपाल से दुबई जाने वाले एक विमान के इंजन में सोमवार को आग लग गई।

एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह घटना हुई।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में करीब 150 लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नेपाल के पर्यटन मंत्री ने बताया कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान आग लगने वाले विमान को अब दुबई भेज दिया गया है। दुबई फ्लाइट 576 (बोइंग 737-800) ने काठमांडू से दुबई की उड़ान भरी। फिलहाल सब कुछ सामान्य है।

विमान के इंजन में आग लगने की सूचना के चलते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि, पायलटों ने सूचित किया कि सभी संकेतक बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं और विमान को लौटने की जरूरत नहीं है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, विमान के इंजन में खराबी मिलने के बाद इंजन कुछ समय के लिए बंद किए गए थे। हालांकि, विमान में इस दौरान सबकुछ सही पाया गया। इसके बाद पायलटों ने वापस लौटे बिना दुबई के लिए उड़ान जारी रखी। सूत्रों ने कहा कि विमान ने सुबह 9:20 पर उड़ान भरी थी और वह सुरक्षित रूप में दुबई पहुंच गया है।

US में पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में लगी आग
दूसरी ओर, अमेरिका में ओहायो के एक हवाई अड्डे से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से पक्षी टकरा गया। इसके चलते उसके इंजन में आग लग गई। हालांकि, विमान सुरक्षित वापस जमीन पर लौट आया। ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के विमान संख्या 1958 ने कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब पौने आठ बजे उड़ान भरी थी। यह फ्लाइट फीनिक्स की ओर जा रही थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लगने का पता चला और बोइंग 737 हवाई अड्डे पर लौट आया, जहां दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। विमानन कंपनी के अनुसार, विमान की मरम्मत की जाएगी और अभी उसकी सेवाएं रोक दी गई हैं। संघीय विमानन प्रशासन मामले की जांच करेगा। 

Related posts

Leave a Comment