WhatsApp का तोहफा: अब एकसाथ चार एडिशनल फोन में चला सकेंगे सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है।

जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अन्य स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी में बेहद काम आने वाला है।

दरअसल, वॉट्सऐप अब यूजर्स को सेकेंडरी फोन में साइन-इन करने देगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पीसी या फिर टैबलेट में चलाते हैं।

कंपनी ने फिलहाल नए फीचर की घोषणा की है और आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

बता दें कि अभी तक यूजर्स केवल वेब ब्राउजर या पीसी के लिए ऐप के जरिए से वॉट्सऐप का यूज कर पाते थे लेकिन यह पहली बार है जब यूजर्स कई फोन में एक अकाउंट चला सकेंगे। 

कंपनी के एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता किए बिना मैसेजों को देख सकेंगे, साथ ही अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को सेकेंडरी डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे।

चार एडिशनल स्मार्टफोन में चलेगा एक अकाउंट
कंपनी के अनुसार, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चार एडिशनल स्मार्टफोन में जोड़ सकेगा, और सेकेंडरी डिवाइस को अथॉराइज करने के लिए केवल प्राइमरी फोन का ही यूज करना होगा।

यह प्रोसेस वॉट्सऐप वेब को अथॉराइज करने जैसी ही है – यानी यूजर्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रही है।

कंपनी ने बताया कैसे और कब काम आएगा फीचर
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट चैनल में इस फीचर की घोषणा की है। यह फीचर तब काम आएगा, जब यूजर के फोन की बैटरी खत्म होने वाली हो, ऐसे समय में वे अपने किसी दोस्त या साथी के डिवाइस से साइन इन करके वॉट्सऐप यूज कर सकेगा और जरूरी मैसेज देख सकेगा।

इसके अलावा, यह फीचर छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए भी काम आएगा, जो कर्मचारियों को वॉट्सऐप पर आ रहे ऑर्डर का जवाब देने के लिए अधिकृत कर सकता है, ताकि कस्टमर्स को तेजी से जवाब दिया जा सके।

प्राइमरी फोन से ही होगा सारा काम
कंपनी ने यह भी कहा है कि जिस प्राइमरी फोन पर अकाउंट साइन इन है अगर वह कुछ समय के लिए डिएक्टिव है, तो सभी एडिशनल डिवाइस अपने आप साइन आउट हो जाएंगे।

वॉट्सऐप वेब के लिए यह टाइम विंडो फिलहाल 14 दिनों की है। हमेशा की तरह, इसमें भी सभी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी।

एडिशनल डिवाइस साइन इन करने के लिए प्राइमरी डिवाइस पर निर्भर हैं, वॉट्सऐप सर्वर से उनके कनेक्शन स्वतंत्र हैं, इसलिए यूजर अभी भी अपनी महत्वपूर्ण जानकारी और बातचीत प्राप्त कर सकते हैं यदि वे प्राइमरी डिवाइस तक पहुंच खो देते हैं।

किसी भी लिंक किए गए डिवाइस के माध्यम से अपने अकाउंट का उपयोग करने के लिए प्राइमरी फोन को ऑन करने या एक्टिव डेटा कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं है।

दूसरे फोन पर वॉट्सऐप अकाउंट का उपयोग कैसे करें:
– वॉट्सऐप को उस डिवाइस पर खोलें जिसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट के लिए सेकेंडरी डिवाइस के रूप में उपयोग करना चाहते हैं।
– अपने प्राइमरी फोन पर वॉट्सऐप खोलें, और सेटिंग में ‘लिंक्ड डिवाइस’ सेक्शन सर्च करें।
– ‘डिवाइस लिंक करें’ पर टैप करें।

यदि कोई आईडी चेक सेट किया गया है, तो अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

– आपके प्राइमरी फोन का कैमरा एक्टिव हो जाएगा, इसका उपयोग सेकेंडरी डिवाइस पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करने के लिए करें। आपको बस इतना ही करना है। पूरी प्रोसेस वॉट्सऐप वेब की सेटअप करने की तरह ही है।

Related posts

Leave a Comment