WhatsApp यूजर्स की मौज, इन नए फीचर्स से आएगा चैटिंग का असली मजा…

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए खुशखबरी है।

कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नए फीचर लेकर हाजिर है।

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी ने साइड-बाइ-साइड व्यू और बिना गूगल ड्राइव की मदद लिए चैट ट्रांसफर करने वाला फीचर रोलआउट किया है।

वहीं, iOS के लिए कंपनी वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन वाला फीचर लाई है। आइए डीटेल में जानतें हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर में क्या कुछ है खास। 

गूगल ड्राइव के बिना करें चैट ट्रांसफर
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए यह खास अपडेट रोलआउट कर रहा है। इस अपडेट के आने से यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए गूगल ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह फीचर नए हैंडसेट पर चैट ट्रांसफर करने से पहले चैट को गूगल ड्राइव पर मैन्युअली बैकअप करने के प्रोसेस के छुटकारा देता है।

इससे यूजर का काफी समय भी बचता है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.23.9.19 की जरूरत पड़ेगी।

इस वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स से चैट ऑप्शन में जाकर चैट ट्रांसफर पर क्लिक करें। इसके बाद नए फोन पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके चैट हिस्ट्री माइग्रेशन को शुरू करें।

ऐंड्रॉयड टैबलेट्स के लिए साइड-बाइ-साइड व्यू
कंपनी ने इस फीचर को भी ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया गया है। इसे आप फोन में वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.9.20 इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं।

यह फीचर टैबलेट पर वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स को साइड-बाइ-साइड व्यू ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को करेंट चैट के बगल में पूरी चैट लिस्ट दिखेगी। बीटा यूजर्स इस फीचर को सेटिंग्स के चैट में दिए गए साइड-बाइ-साइड व्यू टॉगल को ऑन करके यूज कर सकते हैं।

iOS यूजर्स के लिए वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन
वॉट्सऐप ने इस फीचर को iOS बीटा वर्जन 23.9.0.70 के लिए रिलीज किया है। इस फीचर की मदद से यूजर वॉइस नोट के कॉन्टेंट को न सुन पाने की स्थिती में समझ सकेंगे।

ट्रांस्क्रिप्शन यूजर के डिवाइस में मौजूद लैंग्वेज पैक करता है। खास बात है कि यह पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है।

iOS में इस फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए चैट सेक्शन में जाकर वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्ट में ऐक्सेस किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment