छत्तीसगढ़; धमतरी: वीएचपी, बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस के पुतला दहन को पुलिस ने किया नाकाम, तो प्रदर्शनकारी पहुंचे राजीव भवन! 8 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज….

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर के गांधी मैदान में वीएचपी व बजरंग दल ने कांग्रेस की शवयात्रा निकाल जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।

मालूम हो कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव आगामी 10 मई को होने वाले हैं जिसके लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमे बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) से की साथ ही कहा कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला, तो वे इसे (बजरंग दल) बैन करेंगे।

जिसके विरोध में आज दोपहर शहर के गांधी मैदान में वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा होकर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए कांग्रेस की शवयात्रा निकाल कर पुतला दहन करने वाले थे लेकिन पुलिस ने पुतला दहन नही होने दिया, जिसके बाद वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ता राजीव भवन की तरफ भागे, और वहां नारेबाजी करते हुए राजीव भवन के अंदर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया, तभी वहां पुलिस पहुंच कर उन्हें बाहर खदेड़ा।

वीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस बजरंग दल की तुलना पीएफआई से कर रही है जो कि गलत है, कांग्रेस इसे वापस ले। 

वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा राजीव भवन के अंदर घुस कर हंगामा करना, भवन की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना बेहद ही निंदनीय है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध दर्ज करने का अधिकार सभी को है लेकिन इस तरह से हंगामा करना अपराध, गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है, उन्होंने रामचन्द्र देवांगन, पीयूष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू, सरोज देवांगन, गौरव गेन्द्रे, मोन्टू साहू, धनंजय समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

इस मामले में डीएसपी केके वाजपेई ने बताया की वीएचपी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राजीव भवन में घुसकर उत्पात मचाया गया है, जिसकी शिकायत काग्रेसियों द्वारा की गई है, इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment