छत्तीसगढ़; धमतरी: आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद, बेधड़क दे रहे वारदातों को अंजाम! दिनदहाड़े कुछ युवकों ने 3 लोगों पर किया चाकू, डंडे से वार… मामला दर्ज, 4 को पुलिस ने लिया हिरासत में…

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर के अंदर आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, आए दिन शहर में मार-पीट, चाकूबाजी की घटनाओं ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है।

ताजा मामले की बात करें तो किसी बात को लेकर रामबाग निवासी अधिवक्ता बालकृष्ण मत्स्यपाल पर कुछ युवकों ने सरेराह लाठी डंडे व चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए, जब उसने मदद की गुहार लगाई तो हाजी मैनुद्दीन खिलची व मो. सलीम खिलची उसे बचाने मौके पर पहुंचे, उन युवकों में से कुछ ने सलीम व मैनुद्दीन पर भी चाकू डंडे से वार कर दिया जिससे वे दोनों भी घायल हो गए।

घटना को अंजाम देकर युवक वहां से भाग खड़े हुए, और घायल तीनों लोग थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। 

वहीं देर रात कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है।

बहरहाल ऐसी घटनाएं शहर की शांति व्यवस्था पर बट्टा लगाने का काम कर रहीं हैं, लेकिन अपराधियों अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित होता दिखाई दे रहा है। 

Related posts

Leave a Comment