- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के तहत ग्राम सिंगारपुर हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।
- मुख्यमंत्री ने सिंगारपुर स्थित मावली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम कड़ार में नवनिर्मित रीपा का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं से चर्चा कर कहा कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का हौसला मिला है।
- मुख्यमंत्री को श्रीमती इतरा धीवर ने बताया कि उनके समूह द्वारा 50 हजार रुपये के मिर्च-मसाले की बिक्री की गई है और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कर अब तक 1 लाख 20 हज़ार रुपये की बिक्री कर चुके हैं।
- महामाया स्व-सहायता समूह की सदस्य देविका वर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र से 20 क्विंटल अरहर मिला है, जिसकी प्रोसेसिंग 2.50 लाख रुपये की लागत से स्थापित मिनी दाल मिल इकाई में की जा रही है।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम कड़ार में राज्य गीत अरपा पैरी के धार….. और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भेंट-कार्यक्रम की शुरूआत की।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक के 210 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
- मुख्यमंत्री बघेल को किसान दीपक वर्मा ने बताया कि वह 10 एकड़ में खेती करते हैं। उनका कर्जमाफी से सवा लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। 90 हजार रुपए का बोनस भी मिला है और बेटी की पढ़ाई के लिए स्कूटी भी खरीदी है।
- मुख्यमंत्री को ब्रिज बाई ने बताया कि गोबर बेचकर अभी तक 30 हजार रुपए मिले हैं। अभी और पैसा आने वाला है। हम लोगों को घर बैठे आपने काम दिया। इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
- मुख्यमंत्री को नीलम यादव ने बताया कि उन्होंने 175 क्विंटल गोबर बेचकर 33 हजार रुपए कमाये हैं।
- मुख्यमंत्री बघेल को प्रमिला वर्मा ने बताया कि उनका राशनकार्ड बन गया है और चावल, नमक, शक्कर सहित सभी राशन सामग्री मिल रही है। उन्होंने बताया – यहां रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बहुत अच्छा बना है। जरहागांव में गौठान की मांग भी की और खुश होकर कहा ‘‘तोर भरोसा हे कका’’!
- मुख्यमंत्री को ममता ने बताया कि उनके खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि 2500 रूपए आ गई है। यह बहुत अच्छी योजना है। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी को रोजगार प्रदान करना और रोजगार के लिए युवाओं को आर्थिक मदद देनी है।
- मुख्यमंत्री को भाटापारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ रही छात्रा स्नेहा शुक्ला ने बताया कि उन्हें पहले 70 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती थी। अब निःशुल्क पढ़ाई हो रही है और पढ़ाई की सुविधा भी बहुत अच्छी है। फीस की राशि बची है।
- मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थी आस ने कहा कि मैंने बारहवीं की परीक्षा 85 प्रतिशत से उत्तीर्ण की है, मेरी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री को आस ने एक कविता भी सुनाई।
- मुख्यमंत्री को संतरीन ने छत्तीसगढ़ी में बताया कि गांव-गांव में दवई गाड़ी किंजरत हे, हमनला अस्पताल जाए के जरूरत नइ हे। इसी तरह समय पर गाड़ी पहुंच जाती है और मुफ्त में इलाज हो जाता है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कड़ार में कुपोषण पीड़ित साढ़े तीन साल की दो जुड़वा बहन पुष्पा व रूबी को सुपोषण किट प्रदाय की।
- मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार ज़िले के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 6 मेधावी छात्र-छात्राओं को हाथ घड़ी देकर सम्मानित किया।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कड़ार के किसान ढेलुराम साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री को खाने में मुनगा, रखिया बड़ी, लाल और कांदा भाजी, खट्टा जिमिकांदा और सिलबट्टे में पिसा हुआ आम का चटनी परोसा गया।
- मुख्यमंत्री ने सिंगारपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात।