छत्तीसगढ़; धमतरी: ग्राम सोरम के शोक-संतप्त परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सांत्वना…. 3 मई को जगतरा के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने घोषणा के अनुरूप परिजनों को दी 4- 4 लाख रुपये की कुल 44 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया…

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

ग्राम सोरम के शोक-संतप्त परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सांत्वना….

3 मई को जगतरा के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने घोषणा के अनुरूप परिजनों को दी 4- 4 लाख रुपये की कुल 44 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

धमतरी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के शोक-संतप्त साहू एवं ध्रुव परिवार से मिलने ग्राम सोरम पहुँचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के पैतृक ग्राम सोरम, धमतरी में साहू परिवार के परिजन सुरुज बाई साहू, राहुल, अतुल ,सभ्या ,जयांश और परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ततपश्चात यहां ध्रुव परिवार के विदेशी ध्रुव, इन्द्रवतीन बाई, धर्मेन्द्र व रोशनी ध्रुव से मिलकर उन्हें सान्तवना दी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक साहू परिवार के पुत्र राहुल साहू को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि के मान से 40 लाख रुपये एवं ध्रुव परिवार के विदेशी राम ध्रुव को 4 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया।

इस तरह 11 मृतकों के परिवार को कुल 44 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया। विदित हो कि सोरम के साहू परिवार के 10 सदस्य और ध्रुव परिवार के 1 सदस्य की चारामा-जगतरा के बीच गत 3 मई को सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत से यह दुःखद घटना घटी थी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए थे।

साथ ही उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी।

इस दौरान पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment