‘लखी मुहिंजो लखन में’ सिन्धी फ़िल्म झंकार में…..

‘लखी मुहिंजो लखन में’ सिन्धी फ़िल्म झंकार में

जगदलपुर :- सुंदरानी फ़िल्म के बैनर तले बनी सिन्धी फिल्मों में आजतक की हिंदुस्तान के बड़े बजट की पहली सुपर डुपर ब्लाकब्लास्टर 4 KHD एवम 5.1 साउंड में बनी सिन्धी फिल्म ‘लखी मुहिंजो लखन में’ झंकार टॉकीज में दो दिवसीय 31 मई व 1 जून को लग रही.

पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी ने जानकारी दी ‘लखी मुहिंजो लखन में’ बहुप्रतीक्षित सिन्धी फिल्म का लंबे समय इंतजार करना पड़ा, इस सिन्धी फ़िल्म के निर्माता श्रीचंद सुंदरानी एवम निर्देशक राजा दासवानी है

फिल्म की कहानी पारिवारिक एवम प्रस्तुति उम्दा है, कहानी एवम सभी कलाकारों का अभिनय दर्शकों को जरूर लुभाता है, फिल्म निर्देशक राजा दासवानी ने युवा वर्ग को सिन्धी फिल्मों की ओर आकर्षित करने गीत संगीत एवम सिन्धी भाषा का विशेष ध्यान देकर फिल्म निर्माण किया

पूज्य सिन्धी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने बताया सिन्धी फिल्म लखी मुहिंजो लखन में दो दिन नगर के झंकार टॉकीज में लग रही, इस सिन्धी फिल्म को नगर में लगाने के लिए राज केसवानी की पूरी मेहनत रही

Related posts

Leave a Comment