मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में…..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में

जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बस्तर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।

वे झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल का दोपहर 12.40 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आगमन होगा।

इसके पश्चात् वे झीरम शहादत दिवस पर झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इसके पश्चात् शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय में गुण्डाधूर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां परिसर में आयोजित ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यशाला में भी शामिल होंगे।

इसके पश्चात् वे जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत प्रेसवार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Related posts

Leave a Comment