बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित प्रदेश के शहीद कद्दावर नेताओं, जवानों को याद कर झंकार चौक स्थित महेंद्र कर्मा की आदमकद मूर्ति पर शहीदों को भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई…..

बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित प्रदेश के शहीद कद्दावर नेताओं, जवानों को याद कर झंकार चौक स्थित महेंद्र कर्मा की आदमकद मूर्ति पर शहीदों को भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई…..

जगदलपुर : बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के द्वारा झीरम नरसंहार की 10वीं बरसी गरिमा व सादगी के साथ शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।

झीरम हमले में शहीद कद्दावर नेताओं की शहादत को याद कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू सहित यशवर्धन राव,सत्तार अली,अनवर खान, बी ललिता राव,ज़ीशान कुरैशी,मनोज कौरव, सोनारू नाग,अरुण गुप्ता,विजय ध्रुव,रौशन राज,आदर्श नायक,

कुशाल पन्त,विक्की नायडू,राकेश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिवंगत कद्दावर नेताओं, सुरक्षा जवानों और आम लोगों को बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई।

Related posts

Leave a Comment