24 घंटे में ही राजिम पुलिस ने सुझाई मर्डर मिस्ट्री, पैसो के लेनदेन के चलते दोस्त ने की हत्या….

24 घंटे में ही राजिम पुलिस ने सुझाई मर्डर मिस्ट्री, पैसो के लेनदेन के चलते दोस्त ने की हत्या

OFFICE DESK : राजिम में केवल पांच हजार रुपए के लेन देन के चलते दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था। राजिम थाना क्षेत्र के चौबेबांधा में कल हुए

हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटों के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी कमल पाल ने कबूल किया कि मृतक तोमन पटेल और उसके बीच दोस्ती थी,

लेकिन इसी दरमियान आरोपी ने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपए दिए थे, आरोपी द्वारा बार बार अपने पैसों को मांगने के बाद भी मृतक ने पैसे नही लौटाए और आरोपी की बहन को लेकर अश्लील टिपण्णी भी करता था।

इन्ही बातों को लेकर आरोपी कमल पाल काफी परेशान रहता था, 23 तारीख की दरमियानी रात को आरोपी और मृतक गांव के ही शीतला तालाब पहुंचे जहां मौका पाते ही आरोपी ने पास रखे बोल्डर से तोमन के सर पर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया, मामले की सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस ने तफ्तीस में जुट गई और 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी का पता लगाया ।

Related posts

Leave a Comment