झीरम हमले की 10वीं बरसी : कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल पहुंचे शांति बगिया समाधि स्थल, भीगी पलकों से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल और भाई दिनेश पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

झीरम हमले की 10वीं बरसी : कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल पहुंचे शांति बगिया समाधि स्थल, भीगी पलकों से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल और भाई दिनेश पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायगढ़। झीरम घाटी नक्सली हमले को आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हमलें में शहीद हुए अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल और बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल को उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पहुंचे.

जहां उन्होंने भीगी पलकों से अपने शहीद पिता और बड़े भाई सहित झीरम में शहीद हुए सभी वीर सपूतों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान मंत्री पटेल के साथ उनके मां और परिजनों ने भी समाधि स्थल में श्रद्धासुमन अर्पित किये. स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भी अपने जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित की. झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर नंदकुमार पटेल के समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने शांति बगिया में मौजूद हैं.

Related posts

Leave a Comment