बस्तर के आधे हिस्से में दिन शनिवार को रहेगी बिजली गोल…..

बस्तर के आधे हिस्से में दिन शनिवार को रहेगी बिजली गोल

जगदलपुर : दिनांक 27/05/2023 दिन शानिवार को 132/33 के0व्ही0 सबस्टेशन जगदलपुर आवश्यक कार्य किए जाने हेतु

सुबह 10:00 AM बजे से शाम 5:00 MP बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से 6 से 8 घंटे तक जगदलपुर संभाग के अंतर्गत बंद रहेगी जिसमे धरमपुरा, क्षेत्र के अलावा जगदलपुर केशलूर, दरभा, तोकापाल, आड़ावाल, नगरनार, लोहण्डीगुड़ा, कोडेनार एंव आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत प्रवाह अवरूद रहेगी।

आवश्यकतानुसार समय में कमी या वृद्धि की जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment