जिला हॉस्पिटल में 8 किलो के ओवरी सिस्ट का हुआ ऑपरेशन, महिला को मिली नई जिंदगी…..

जिला हॉस्पिटल में 8 किलो के ओवरी सिस्ट का हुआ ऑपरेशन, महिला को मिली नई जिंदगी

दुर्ग। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालबांधा निवासी श्रीमती सुभिया निषाद उम्र 28 साल पिछले 4-5 महीनों से अपने पेट दर्द की समस्या को लेकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवला देवांगन के पास ईलाज करने पहुंची।

सोनोग्राफी के बाद पता चला कि उनके ओवरी में गांठ बना हुआ है। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिला का ऑपरेशन कर 8 किलो का सिस्ट निकाला गया। इस कार्य में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला देवांगन एवं टीम में शामिल डॉ. पूजा वर्मा, डॉ. रिमपल एवं स्टॉफ नर्स सीमा द्वारा मरीज के ओवरी सिस्ट का सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया।

Related posts

Leave a Comment