CG NEWS : NH-53 पर खड़ी ट्रक को दो ट्रकों ने मारी ठोकर, वाहन में लगी आग, एक चालक की जलकर मौत

महासमुंद : एनएच 53 (NH-53) साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी. ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई.

इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया. वहीं चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है. जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना से हाईवे जाम हो गया. सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से जले ट्रक को सड़क किनारे कराया.

Related posts

Leave a Comment