खेल सामग्रियों के लिए विधायक रेखचंद जैन ने सौंपा एक लाख का चेक…..

खेल सामग्रियों के लिए विधायक रेखचंद जैन ने सौंपा एक लाख का चेक

जगदलपुर : नगरनार के खेल मैदानों में लगेंगे चौके- छक्के

विधायक ने सभी खेलों को प्रोत्साहन देने कहा

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार को विधायक कार्यालय में नगरनार के पंचायत प्रतिनिधियों को एनएमडीसी सीएसआर मद से प्राप्त एक लाख रुपए का चेक सौंपा।

उन्होने कहा कि इस रकम से इनडोर व आउटडोर खेलों की सामग्रियां खरीदें। सरपंच लैखन बघेल व सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय कश्यप से जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना की है।

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर गढबो नवा छत्तीसगढ़ को भी साकार किया जा रहा है। ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न वर्गों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

सरपंच के साथ आए क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने रकम उपलब्ध कराने के लिए विधायक जैन का आभार मानते कहा कि अब नगरनार के खेल मैदान में भी चौके- छक्के लगेंगे। चेक प्राप्त करने के दौरान सरपंच लैखन बघेल, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय कश्यप, रवि दास, मेंगो बेसरा, चिंटू दास, लोकनाथ, सन्जू नाग, नीलकंठ बेसरा, कैलाश बेसरा, सुखदेव, समीर बघेल आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment