सराफा कारोबारी और उनकी पत्नी ने की देहदान की घोषणा…..

दुर्ग। संतराबाड़ी निवासी सराफा व्यवसाई दिनेश जेवलर्स के संचालक दिनेश कुमार देशलहरा व उनकी पत्नी केशर कुमारी जैन ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,प्रभुदयाल उजाला व् जितेंद्र हासवानी को सौंपी। देशलहरा दम्पति ने अपने पुत्र नितिन व अतुल से देहदान हेतु

सहमति ली. दिनेश देशलहरा ने कहा – वह मृत्यु भोज एवं मृत्यु पश्चात अन्य आयोजन को एक सामाजिक कुरीति मानते हैं एवं उनका मानना है की वयक्ति के मरने के बाद यदि उसके शरीर से समाज का भला हो रहा है

तो इस से बड़ा पुण्य का कार्य नहीं है. प्रभुदयाल उजाला ने कहा- दिनेश देशलहरा जी समाज के प्रतिष्ठित वयक्ति हैं अतः उनके नेत्रदान व देहदान से समाज में देहदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी व सकारात्मक सन्देश जाएगा। संस्था के सदस्यों ने देशलहरा दम्पति को देहदान व नेत्रदान प्रक्रीया की विस्तृत जानकारी दी. न

वदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9827190500 / 9340007904 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है.

Related posts

Leave a Comment