परदेशिन माता के मेला में सम्मि लित हुए विधायक रेखचंद जैन……

परदेशिन माता के मेला में सम्मि लित हुए विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर : विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर हैंडपंप लगवाने की दी स्वीकृति

शनिवार दोपहर बाद संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शहर सीमा से लगे हाटगुड़ा के परदेशिन माता मेला में सम्मिलित हुए। माता की पूजा पश्चात वे मेला में शामिल हुए।

महिलाओं समेत ग्रामीणों ने जैन का स्वागत गर्मजोशी से किया। विधायक जैन ने मातागुड़ी परिसर में हैंडपंप लगवाने की स्वीकृति दी। ज्ञात हो कि शनिवार को हाटगुड़ा में दो दिवसीय मेला का दूसरा दिन था, जहां जात्रा का आयोजन किया गया था।

इस दौरान माता मंदिर पुजारी जगन्नाथ बघेल, गुड्डू सिरहा, सूरे सिरहा, गोवर्धन सिरहा, चंदन सिह ठाकुर, सुखराम गोयल, सोनाधर गोयल, सोमनाथ गोयल, राजमन गोयल, सुखमन बघेल, रूसेब गोयल, मोहन ठाकुर, विनोद गोयल, घेनवा गोयल, लछिम गोयल, जयदेव गोयल, लुप्तेश्वर, रामबती गोयल,

कमलबती बघेल, सविता गोयल, सुलोचना बघेल, पूर्व जनपद सदस्य गीता गोयल, कुलधर गोयल, गौरनाथ नाग, हेमंत कश्यप, उमेश सेठिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment